दिल्ली में बाइकर्स गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने बाहरी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया । ये गिरोह आये दिन झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहा था । वारदात में असफल होने पर हत्या से भी परहेज नहीं करते थे। पुलिस ने दावा किया है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी जल्द ही होगी । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बादमाशों के नाम राजू उर्फ छत्रपाल और अजय रावत शामिल हैं। छह फरवरी रात को फैक्टरी से काम करके वापस आते राम प्रसाद और सुनील को कुछ बदमाशों ने घेर लिया और लूटपाट की । राम प्रसाद ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि सुनील से बदमाशों ने एक हजार रुपये छिन कर फरार हो गये थे । पुलिस के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी से लूट व हत्या समेत कई मामले सुलझ गये है ।
Tuesday, February 24, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment