Monday, February 23, 2009

1,45 लाख लोग पहचान पत्र से वंचित

1,45 लाख लोग पहचान पत्र से वंचित
नोएडा। निर्वाचन आयोग की लाख कोशिशों के बाद भी लाखों लोग अभी पहचान पत्र से वंचित है । लोक सभा की तैयारी शुरु हो गयी है पर अभी तक एक लाख 45 हजार मतदाताओं के पास वोटर आईडी कार्ड नही है बन सके हैं । पहचान पत्र न बन पाने के कारण लोगों को डर है कि कहीं वो मताधिकार से वंचित न रह जाएं । हांलाकि निर्वाचन आयोग को पूरा भरोसा है कि आने वाले एक माह में पहचान पत्र बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा ।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने दो चरणों में मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने और सभी मतदाताओं के पहचान पत्र बनाने का अभियान चलाया था । इस अभियान का कहीं तो अच्छे से पालन किया गया तो कहीं इसे मजाक बना दिया गया । पिछले काफी समय से मतदाता आई डी कार्ड बनवाने के लिए दौड़ रहे है । और जहां कार्ड बने भी हैं वहां अब कमियां पाई जा रही हैं । इस समय जिले में पौने नौ लाख मतदाता हैं । इनमें करीब 1.45 लाख मतदाताओं के पहचान पत्र नहीं बन पाए हैं। 18 नवम्वर से तीन दिसम्बर तक चलाए गए पुनर्निक्षण अभियान के दौरान करीब 45 हजार मतदाताओं के पहचान पत्र बना दिए गए थे । बचे मतदाओं के पहचान पत्र सतत पुनर्निक्षण के बाद बन पाएंगे ।
शिशिर शुक्ला

No comments:

Post a Comment