एटीएम कार्ड धारकों के लिए एक वैज्ञानिक चेतावनी है कि वे भूलकर भी एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन एक ही जेब में न रखें अन्यथा मोबाइल फोन की हाई फ्रीक्वेंसी एटीएम कार्ड की मैग्नेटिक सि्ट्रप को तबाह कर सकती है । गौरतलब है कि मोबाइल फोन 8000 से 18000 किलो हर्ट्रज तक की फ्रीक्वेंसी पर काम करता है जबकि कार्ड की फ्रिक्वेंसी पर काम करता है जबकि कार्ड की मैग्नेटिक सि्टॅ्प मात्र 100 किलो हट्रज की फ्रीक्वेंसी पर । यदि आप सचेत न हुए तो आपका कार्ड खराब हो सकता है । ऐसा होने पर आपको बैंक के दस चक्कर लगाने पड़ेगे और 250 रुपये जमा करने पडे़गे तब जाकर डुप्लीकेट एटीएम कार्ड बन पाएगा ।
शिशिर शुक्ला
Tuesday, February 24, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment